आजकल यू-ट्यूब वीडियो का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। आपको किसी भी चीज की वीडियो देखनी हो तो आप यू-ट्यूब पर जाकर देख सकते हैं। अगर आपके पास कोई कला है जिसे आप दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यू-ट्यूब एक बढ़िया माध्यम है। आप अपने किसी भी टैंलेट का किसी अन्य चीज की वीडियो बनाकर यू-ट्यूब के जरिए देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं आप यू-ट्यूब के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।
![](https://static.wixstatic.com/media/a27d24_c3726b5fa8bb405d9f34775235705eb6~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_549,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a27d24_c3726b5fa8bb405d9f34775235705eb6~mv2.jpg)
Comments