AAP KA SAATH JULY 08, 2019
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस इस ट्रेन के संचालन का जिम्मा निजी हाथों में होगा यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी हो चुका है।
हालांकि यह ट्रेन कब से चलेगी अभी यह तय नहीं हुआ है 12585, 12586 नंबर वाली तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी यह ट्रेन गुरुवार को नहीं चलेगी लखनऊ से सुबह 6.50 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और वापसी में आनंद विहार स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई है और कई तरह की खूबियां हैं इस ट्रेन में सीटों पर एलसीडी, वाई-फाई कनेक्शन के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया जाएगा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सुविधाओं के अुनसार किराया भी शताब्दी के मुकाबले महंगा होगा। आपका साथ न्यूज ब्यूरों उत्तर प्रदेश
Comentarios