जलालाबाद शाहजहाँपुर सरकार बाल श्रम को रोकने के लिये जहां लगातार प्रयासरत बच्चों से करा रहे मजदूरी
- aapkasaathhelplinefoundation
- May 11, 2019
- 1 min read
#जलालाबाद_शाहजहाँपुर
#मोदी सरकार बाल श्रम को रोकने के लिये जहां लगातार प्रयासरत है बही शिक्षा देने बाले अधिकारी ही बच्चों से करा रहे मजदूरी ।।
*******************************************
#स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जहां पांच से पंद्रह साल के सभी बच्चों को पढ़ाने और शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराए जाने के शाशन के कड़े निर्देश है बही इसके विपरीत जलाला बाद के खंड शिक्षा अधिकारी के #कार्यालय_ब्लॉक_संसाधनकेंद्र_याकूबपुर पर आज बच्चो द्वारा जूनियर क्लास की किताबो से भरे ट्रक से किताबें उतरबाई जा रही थी यह शिक्षा के लिए घोर शर्मनाक विषय है कि जहां सरकार बाल श्रम को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है बही यह नजारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भरे ट्रक से किताबे उतरबाई जा रही है क्या मजदूर नही।मिल सके या फिर पढ़ने बाले बच्चो के भविष्य से खिलबाड़ किया जा रहा है ।
Comentarios