top of page
© Copyright

Video: छक्कों की बारिश के साथ क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बने एक ओवर में 43 रन!

Writer's picture: logodibbalogodibba

Updated: Dec 7, 2018



नई दिल्ली। क्रिकेट में आपने 6 गेंदों में 6 छक्के लगते हुए कई बार देखें होंगे लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक ओवर किसी टीम ने 43 रन बनाए हैं तो आपके लि यह मानना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।


6 गेंदो में 43 रन बनाना थोड़ा मुश्किल सा लगता है लेकिन बात 100 फीसद सही है। यह कारनामा न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ने कर दिखाया है।

न्यूजीलैंड में घरेलू द फोर्ड ट्रॉफी में खेल गए वनडे मैच के दौरान बुधवार को यहां एक ओवर में 43 रन बन गए। यह मुकाबला सेडॉन पार्क में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला जा रहा था।


नॉर्दर्न की ओर से खेलते हुए जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने यह धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया। कार्टर और हैंपटन ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के खिलाफ एक ओवर में कुल 43 (4, 6(नो बॉल), 6(नो बॉल), 6,1, 6, 6, 6) जड़ दिए।

हांलाकि, हैंपटन पांच रन से घरेलू क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए लेकिन कार्टर ने अपना बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।

इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनने का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था। उन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में अलाउद्दीन बाबू के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाए थे।

लुडिक ने पूरे दस ओवर में 85 रन दिए। एक ओवर में वैसे तो छह गेंद ही होती है और ऐसे में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस मैच में दो गेंद नो बॉल रही जिसके कारण बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए।

24 views0 comments

Comments


bottom of page