Create a blog post subtitle that summarizes your post in a few short, punchy sentences and entices your audience to continue reading.
![](https://static.wixstatic.com/media/f599fe_9af54ff5aa1c4532a554d7979c54522c~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/f599fe_9af54ff5aa1c4532a554d7979c54522c~mv2.jpg)
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग पूरी करके अपनी फॅमिली के साथ इटली में हॉलिडे मना रहे हैं। अक्षय कुमार ने उनकी सास डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में डिंपल इटली की सड़कों पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ के गाने पर झूमकर नाचती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं।
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब आप इटली के एक छोटे शहर में सड़कों पर घूम रहो हो और एक म्यूजिशियन बॉबी फिल्म का गाना बजा रहा हो! लाइफ बहुत ही सुंदर संयोग से भरी हुई है। ट्विंकल खन्ना ने भी इस वीडियो को शेयर किया।
📷
गौरतलब है कि फिल्म बॉबी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और एक्टर ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद डिंपल कपाड़िया रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी।
बता दें कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अक्षय ने जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग दौरान ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो साइकिल चलाते हुए बॉक्सिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे थे।
Comments