![](https://static.wixstatic.com/media/f599fe_8a9d19d6c3194cf0a7b5b862f4716f8f~mv2.jpg/v1/fill/w_759,h_422,al_c,q_80,enc_auto/f599fe_8a9d19d6c3194cf0a7b5b862f4716f8f~mv2.jpg)
नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में अफगानी ओपनर ने ऐसी पारी खेली जिसे देखकर लोगों को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई।
![](https://static.wixstatic.com/media/f599fe_70bcee819d8742da8226a023127c2daa~mv2.jpg/v1/fill/w_540,h_321,al_c,q_80,enc_auto/f599fe_70bcee819d8742da8226a023127c2daa~mv2.jpg)
Yओपनिंग करने उतरे मोहम्मद शहजाद ने भारत के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की। शहजाद ने टीम इंडिया के खिलाफ 89 गेंदों में पहला शतक लगाकर यह बता दिया कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी हैं।
खबर लिखे जाने तक शहजाद 113 रनों पर खेल रहे थे। आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में धोनी एक बार फिर भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
Comments