aks.हरदोई सासंद अशुल वर्मा का सीधा वार शराब बांटने पर नरेश अग्रवाल के खिलाफ हो कार्यवाही
- Jan 7, 2019
- 1 min read
हरदोई-- हरदोई के नेता नरेश अग्रवाल द्वारा श्रवण मदिर मे मदिरा(शराब) बांटने के प्रकरण को लेकर हरदोई मौजूदा सासंद अशुल वर्मा ने एक फरमान जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर साफ साफ तौर धमकी दी गयी है कि अगर नरेश अग्रवाल द्वारा पासी समाज के सम्मेलन मे छोटे छोटे बच्चो के हाथो मे शराब देने का जो प्रयास किया गया है यह पासी समाज के हित को न देखते हुए उसके विपरीत है अगर पार्टी के कार्यकर्ता ही ऐसा कार्य करेगे तो पार्टी की छवि खराब होना निश्चित है साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द ही अगर इस प्रकरण नरेश अग्रवाल के ऊपर पार्टी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी तो पासी समाज अपने साथ हुए इस प्रकरण पर रोड पर उतरेगा।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई






Comments