विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 30
- 1 min read
जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता।
(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)
विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा एडवोकेट ने उर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा को पत्र लिखा।
जलालाबाद विधानसभा के क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा एवं प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ को पत्र लिखकर विधानसभा जलालाबाद के जलालाबाद खण्ड के अंतर्गत आर डी एस एस योजना के लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत 62 (मजरे) गांवों में कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है।श्री वर्मा ने ऊर्जा मंत्री व प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ को लिखे पत्र में बताया कि उनकी विधानसभा में जलालाबाद खण्ड के अंतर्गत आर डी एस एस योजना के लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत 62 (मजरे) गांव स्वीकृत हुए थे।जिनकी निविदा प्रक्रिया की जा चुकी है लेकिन निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।जिससे क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने उक्त कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करवाने हेतु ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ को पत्र लिखा है।
Comments