top of page
© Copyright

15 दिन बाद गेहूं के खेत में मिला ऋतिक का कंकाल पिता अजय कुमार ने की कपड़ों से शिनाख्त 23 मार्च सुबह से लापता था ऋतिक एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश कलान- शाहजहांपुर

दिनेश मिश्रा संवाददाता

ree

कलान- शाहजहांपुर


थाना परौर क्षेत्र के गांव नरायन नगला निवासी अजय कुमार का 8 वर्षीय पुत्र ऋतिक बीते 23 मार्च को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।शनिवार देर शाम ऋतिक का कंकाल 15 दिन बाद गांव से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर अवधपाल के गेहूं के खेत में मिला है।जिसकी शिनाख्त पिता अजय कुमार ने अपने पुत्र रितिक के रूप में की है।वहीं ऋतिक का कंकाल मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताते हैं कि वह खेत पर बकरी चराने गया था।जिसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई गई थी।पुलिस के प्रयासों के बाद भी ऋतिक का कोई सुराग नहीं लगा।घटना के चौथे दिन 26 मार्च को ऋतिक की शर्ट घर से लगभग 50 मीटर दूर गोलागंज मैन तिराहे के पास से ही मिली थी।परिजनों ने इसकी सूचना परौर पुलिस को दी।उसके परिजनों ने मिली शर्ट को पहचान कर बताया कि यह शर्ट ऋतिक की ही है।

ree

उधर लापता ऋतिक की शर्ट मिलने की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी।सूचना मिलने पर शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भावरे दीक्षा अरुण,सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने गांव पहुंचकर ऋतिक के परिजनों से मामले की जानकारी ली।श्री द्विवेदी ने घटना के अनावरण के लिए एसओजी समेत कई पुलिस टीमों का गठन किया था।शर्ट मिलने के बाद परौर,कलान,मिर्जापुर अल्हागंज,एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने गोलागंज,नरायन नगला करीब लगभग 2 किलोमीटर दायरे में चारों तरफ काम्बिंग की थी।लेकिन ऋतिक का कोई सुराग नहीं लगा था।वहीं शनिवार की देर शाम परौर पुलिस को सूचना मिली कि किसी का कंकाल एक खेत में पड़ा हुआ है।पुलिस टीम ऋतिक के घर पहुंची और लापता बच्चे के पिता अजय को लेकर बताई गयी लोकेशन पर पहुंची तो वहां पर एक रीड़ की हड्डी,सिर का कंकाल,कुछ पसलियां व पायजामा मिला। सूचना मिलने पर रात में ही एसपी ग्रामीण भावरे दीक्षा अरुण,सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।वहीं रविवार की सुबह पुनः काम्बिंग के दौरान सिर के बाल,पैर की हड्डी व अण्डरवियर मिला।जिसकी पहचान ऋतिक के पिता अजय ने की है।पुलिस ने बरामद कंकाल का पंचनामा घर पीएम हेतु भेज दिया है।उधर ऋतिक का कंकाल बरामद होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु संबंधित पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page