top of page
© Copyright

विधायक ने कलान एवं अल्लाहगंज के रोडवेज बस स्टैंड व कीलापुर में रामगंगा नदी पर सेतु निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

विधायक ने कलान एवं अल्लाहगंज के रोडवेज बस स्टैंड व कीलापुर में रामगंगा नदी पर सेतु निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया


जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता।


विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने विधानसभा सत्र में कलान में रोडवेज बस स्टैंड एवं अल्लाहगंज में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस स्टैंड कीलापुर में रामगंगा नदी पर सेतु निर्माण का मामला उठाया

कलान काफी समय से तहसील स्तर पर कलान नगर में रोडवेज बस स्टैंड न होने के कारण यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी को लेकर से जलालाबाद क्षेत्र के विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने विधानसभा सत्र में नगर पंचायत अल्लाहगंज में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस स्टैंड का पुनर्निर्माण कराने एवं कीलापुर जलालाबाद मार्ग पर स्थित रामगंगा में सेतु पुल का निर्माण करने एवंनौसारा आश्रम के किनारे स्थित नदी में पैंटून पुल निर्माण करने के मामला उठाया जिससे क्षेत्र वासियों में एक उम्मीद जागी है उधर वजीरपुर घाट के संबंध में भी विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने पैंटूनपुल के निर्माण के लिए मामला उठाया है।

25 views0 comments

Comments


bottom of page