फायर स्टेशन के फायर मैनो ने संयुक्त रूप से की शिकायत
शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना फायर स्टेशन के अधिकारी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सभी फायरमैनो ने एफएसएसओ पर लगाया शारीरिक व मानसिक शोषण करने का गम्भीर आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि आग ही नहीं बुझबाते बल्कि शौचालय के टैंक तक साफ कराते हैं। एफएसओ विश्वास मलिक ड्यूटी के नाम पर मनमानी करते है। इनकार करने पर फायर मैन रिक्रूट के खिलाफ कार्यवाही की धमकी देते रहते है। 11 बिंदुओ का शिकायती पत्र भेज कर अधिकारियो से फायरमैनो ने गुहार न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में आरोप है कि फायर स्टेशन के इंचार्ज बाहर से लड़की भी बुलवाते हैं। फायर कर्मियों का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सीएफओ शाहजहांपुर का कहना है कि ऐसी एक शिकायत मिली है और सभी आरोपों की जांच की जा रही है।
Комментарии