शाहजहाँपुर जलालाबाद "आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन" के संस्थापक श्री बालकदास कुशवाहा जी के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने सामुदायक स्वास्थ केंद्र जलालाबाद में बिस्कुट और चाय का वितरण कर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था पूरे देश मे कार्य कर रही है संस्था गरीब,असहाय लोगो की मदद को सदैव तत्पर रहती है शिक्षण सामग्री वितरण, सामूहिक विवाह का भी आयोजन करा चुकी है गरीब परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की योजना भी संचालित कर रही है। आने बाले समय में संस्था अपने कार्यो को और अधिक विस्तारित करेगी। आज संस्था के संस्थापक जी का जन्मदिन है इस अवसर पर बिस्कुट के दो पैकेट और एक चाय मरीजो एव उनके साथ में आये परिजनों को वितरित की गई। संस्था ने तय किया की संस्था के पदाधिकारियों का जन्म दिन समाजसेवा कर मनाया जाये इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर भट्टा व्यवसायी वीरन पाठक, संस्था के सदस्य डिजिटल इंडिया एक्टिविस्ट अवधेश प्रताप सिंह, सदस्य सुधीर कुशवाहा, संस्था के सहयोगी गगन मिश्रा , अनुज कुमार कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_e90c1a47e93c46fe953492359bba3613~mv2.jpg/v1/fill/w_356,h_186,al_c,q_80,enc_auto/035c28_e90c1a47e93c46fe953492359bba3613~mv2.jpg)
Comments