यू पी पुत्र और कलयुगी बुआ का गठबंधन वीरपाल यादव का शाहजहाँपुर में बयान
- Jan 13, 2019
- 1 min read
यू पी पुत्र और कलयुगी बुआ का गठबंधन वीरपाल यादव
शाहजहांपुर- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव वीर पाल सिंह यादव ने प्रदेश उपाध्यक्ष फरहद हसन खां के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। महासचिव लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर पहुंचे उनके आगमन की सूचना पर संबन्धित जिलों के पदाधिकारियों ने उनके स्वागत किया और पी डव्लू गेस्ट हाउस में सभा का आयोजन किया है। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
शाहजहांपुर में वीर पाल सिंह यादव प्रदेश प्रमुख महा सचिव और मा. फरहद हसन खा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का जिले में आगमन पर जिलाध्यक्ष अग्निवेश समाजवादी के नेतृत्व में दोनों मुख्य अतिथियो का जमूका दोराहा पर स्वागत सत्कार किया गया, तत् पश्चात् पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में समीक्षा वैठक व प्रेस वार्ता आयोजन किया गया पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख महा सचिव
वीर पाल सिंह यादव ने कहा कल यू पी पुत्र और कलयुगी बुआ का गठबंधन हुआ जिसमें मायावती ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव बी जे पी से मिले हुए है जबकि तीन बार मायावती ने बी जे पी के साथ मिलकर सरकार बनायी है और चुनाव के बाद भी हो सकता है मायावती बी जे पी के साथ मिल सकती है इसलिए हम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते है कि अफवाहों पर ध्यान न दे
इस मौके पर अग्निवेश समाजवादी सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।






Comments