top of page
© Copyright

मेडिकल कॉलेज में शव शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।


शाहजहांपुर। पं. राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर में शव शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एनाटॉमी विभाग द्वारा एनाटॉमी विभाग के विच्छेदन हॉल में किया गया।शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग के आचार्य डॉ. अमित सक्सेना तथा उप प्राधनचर्या डॉ. नीरा ने की। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शव शपथ ग्रहण समारोह में प्राण लिया की। “हमेशा शव को सम्मान देंगे क्योंकि वो हमारा पहला शरीर रचना का शिक्षक है। शव की गोपनीयता का हमेशा सम्मान करेंगे। शव से अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा के लिए करेंगे शव के महान बलिदान के साथ न्याय करेंगे हमें सीखने के उद्देश्य के लिए आपने शरीर को दान कर के आपके दयालु और साहसी कार्य का एहसास होता है हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे।‘मृत्यु के बाद जीने वाले‘ के इस कृत्य के लिए हम आपका और आपके परिवार का आभारी हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया कि कैडवेरिक शपथ एक प्रतिज्ञा है जो मेडिकल छात्र विच्छेदन हॉल में कैडेवर को छूने से पहले लेता है। शपथ लेने वाले को शव के साथ उचित व्यवहार करने, आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने और युवा मेडिकोस दिमाग में सहानुभूति के विचार को प्रोत्साहित करने का काम करता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर्य देश दीपक, सह आचार्य डॉ. राहुल पालीवाल, डॉ. जे.पी.सिंह, डॉ. देवेश, डॉ. प्रेरणा चंद्रा, आदि सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page