top of page
© Copyright

फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कर रही महिला को बचाने के लिए देवर अपनी जान पर खेल गया

  • Dec 8, 2018
  • 2 min read

लखनऊ कमरा बंद कर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कर रही महिला को बचाने के लिए देवर अपनी जान पर खेल गया। खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़कर भाभी को बचाने के दौरान देवर खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि भाभी की जान बचाने में सफल हो गया। लखनऊ के जानकीपुरम के मीरजापुर गांव निवासी ज्योति ने करीब छह महीने पहले गांव में ही रहने वाले किसान रवि कुमार रावत से प्रेम विवाह किया था।

परिवारीजनों के अनुसार शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद रवि काम करने के लिए खेत चला गया। इससे नाराज ज्योति भी घर से निकल गई। जानकारी पर तलाश में जुटे परिवारीजन गांव के बाहर से उसे किसी तरह समझाकर घर लाए। हालांकि ज्योति का गुस्सा कम नहीं हुआ और अपने कमरे में जाकर उसने दरवाजा बंद कर लिया। सास बृजरानी, ससुर बाबूलाल और ननद घर के बाहर धूप में बैठ गए।

देवर सुशील घर के बाहर बनी परचून की दुकान में था। कुछ देर बाद लौटे पति ने दरवाजा बंद देख आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर खिड़की से झांका। अंदर ज्योति को फांसी लगाने की कोशिश करते देख समझाने का प्रयास करने के साथ शोर मचाया। घर के बाहर बैठे परिवारीजनों के साथ ही आसपास के लोग भी जुट गए। समझाने के बावजूद ज्योति फंदे पर लटकने ही वाली थी कि देवर सुशील भी पहुंच गया।

भाभी को बचाने के लिए खिड़की का शीशा तोड़ा। इस दौरान उसका हाथ भी कट गया। इसके बाद अन्य लोगों की मदद से ग्रिल उखाड़ी और समय रहते फंदे से उतारकर ज्योति को बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ही पड़ोसियों ने भी सुशील के साहस को सराहा। थाना प्रभारी जानकीपुरम राजकुमार के अनुसार प्रेम विवाह करने के बाद से मायके वालों ने ज्योति से बातचीत बंद कर दी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page