(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट)
शाहजहांपुर। समाजसेवी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ददरौल प्रदीप कुशवाहा निवासी मोहल्ला आनन्दपुरम शाहजहांपुर मंगलवार को सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए। उनके पैरों में चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक, श्री कुशवाहा शाम करीब 8 बजे अपनी बाइक से किसी कार्य से जा रहे थे। लक्ष्मी धर्मकांटा के पास डॉक्टर गोयल हॉस्पिटल के आगे विपरीत दिशा से एक तेजरफ्तार बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जबरदस्त टक्कर लगने से उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और वो घायल हो गए, टक्कर मारने बाला बाइक चालक शराब के नशे में था। मौका पाते ही वो बाइक सहित भाग गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन श्री कुशवाहा को जिला अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हे घर भेज दिया गया।
Komentar