![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_5703452532b34dc3a9e76dee06d772e1~mv2.jpg/v1/fill/w_574,h_1280,al_c,q_85,enc_auto/035c28_5703452532b34dc3a9e76dee06d772e1~mv2.jpg)
खुटार,शाहजहांपुर।शासन और प्रशासन की लाख सख़्ती के बावजूद विकास कार्यों में मानक विपरीत घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग करने की घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करने से बचते रहते हैं।
विकासखंड खुटार के गांव कोल्हूगाड़ा के पूरब दिशा में पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा जमकर घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।पुलिया के निर्माण कार्य में पीला ईंट, रेत की अधिक मात्रा,घटिया किस्म का सीमेंट एवं नीव में नाममात्र की रोड़ी डाली जा रही है।मानक विपरीत पुलिया का निर्माण होने से ग्रामवासियों ने नाराजगी जाहिर की है और लापरवाह ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से किसानों के गन्ना आदि फसलों से भरे ट्रैक्टर ट्राली लोड भरे वाहन निकलते है।जिस पर मानक विपरीत घटिया सामग्री लगाकर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जो खतरे की घंटी से कम नहीं है। घटिया सामग्री से बन रही पुलिया किसी अनहोनी घटना का कारण भी बन सकती है।
Comments