top of page
© Copyright

पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर जैसे हालात, देश के कई इलाकों में हो सकती है, बारिश

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर जैसे हालात, देश के कई इलाकों में हो सकती है, बारिश




by : DPS.Kushwaha



नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम समेत देश के अन्य हिस्सों में रविवार को बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं, कश्मीर में शनिवार को हुई बर्फबारी की वजह से शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं. जम्मू-कश्मीर के अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी शनिवार को कुछ जगहों पर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम में विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी होने से कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अभी से सितम शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो सकती है. वहीं, असम, मेघालय और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page