तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को भेजा जेलतीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को भेजा जेल
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 13, 2019
- 1 min read
तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को भेजा जेल

राहुल गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलिया कलां-खीरी।पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा चलाये जा रहे वाहन चोर व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में शनिवार को कोतवाली प्रभारी डी के सिंह व उपनिरीक्षक अरविंद कुमार रॉय ने मय हमराहियों के साथ पलिया में हेलमेट पहनने को लेकर अभियान चला रहे थे ।उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पटिहन रोड पर चोरी की मोटर साइकिल लेकर जा रहा है।सूचना के आधार पर कोतवाल डी के सिंह मय फ़ोर्स के साथ पतिहन रोड पर पहुँचकर बाइक चोर को धर दबोचा जिसने पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त ने अपना नाम चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना/पुत्र हरदेव सिंह निवासी बाजार घाट पोस्ट हजारा जिला पीलीभीत बताया।पुलिस के द्वाराअभियुक्त के पास से तीन मोटर साइकिल बरामद कर धारा 196/19 व 379/41/413 पंजीकृत कर जेल भेजा।




Comments