top of page
© Copyright

डीएम एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

डीएम एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार में साफ सफाई व्यवस्था, खाने की गुणवत्ता तथा कैदियों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान कारागार की विभिन्न बैरकों में जाकर कैदियों से बात चीत की तथा जिला कारागार में स्थित चिकित्सा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा केंद्र में भर्ती कैदियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती कैदियों को दवाओं की आपूर्ति ससमय की जाए। कारागार में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई। भोजन की गुणवत्ता भी सही पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कैदियों को भोजन समय से तथा प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार ही दिया जाए। जिलाधिकारी ने कैदियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि यदि उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित या अन्य किसी प्रकार की समस्या है तो उससे अवगत कराएं। कारागार में मौजूद कैदियों ने सरकारी वकील मुहैया करवाने, खाता संचालित ना कर पाने जैसी अन्य कई समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि कैदियों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page