जरवल कस्बा:-मुस्तफाबाद के निकट लखनऊ बहराइच हाईवे पुलिया के पास धासी रोड़,कभी भी हो सकता है बड़ा हादस
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 13, 2019
- 1 min read
जरवल कस्बा:-मुस्तफाबाद के निकट लखनऊ बहराइच हाईवे पुलिया के पास धासी रोड़,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा अगर नहीं समय से चेता प्रशासन

✍✍📖📖⚖⚖
*रिपोर्ट:- कैलाश नाथ राना आपका साथ न्यूज़ ब्यूरो चीफ बहराइच*
मुस्तफाबाद अस्पताल के पास लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित पुलिया के पास कई माह से रोड बुरी तरीके से धसी हुई हैं, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लोगों की जान भी जा सकती है। बारिश के चलते और भी धस सकती है अगर प्रशासन समय रहते इस पर ध्यान देकर उचित कार्रवाई की जाए। क्योंकि लखनऊ बहराइच हाईवे पर हमेशा भारी सवारी गाड़ी ट्रक, बस,जीप, आदि निकलती हैं जो कभी भी इस गड्ढे में फस कर खाई में जा सकती हैं।जिससे बहुत से बेगुनाह लोगों की जान जा सकती हैं।
उस जगह पर पुलिया होने के वजह से उसके बगल की मिट्टी नीचे धंस गई जिससें वहां पर काफी गड्ढा हो गया, वह दिन प्रतिदिन थोड़ी थोड़ी नीचे बैठता ही जा रहा है।
हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस रोड पर हुए गड्ढे की तत्काल मरम्मत कराई जाए जिससे कोई दुर्घटना ना होने पाए




Comments