शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र कांट की पुलिस चौकी कुरियाकला के चौकी इंचार्ज विपिन शुक्ला ने बताया ग्राम बांसखेड़ा के रोड के किनारे गेहूं के कटे खेत की नरई में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी फैली कि खेतों में खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया वही कटे गेहूं का लगा ढेर भी जल जलकर राख हो गया श्री शुक्ला ने बताया कि बांसखेड़ा के डालचंद कल लगभग 6 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल गई वही नरेश का कटा हुआ गेहूं का गहाई के लिए रखा गेहूं के ढेर में भी आग लगी है मौके पर पहुंची दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है।
top of page
bottom of page
Comments