top of page
© Copyright

गोला भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।

  • Dec 8, 2018
  • 2 min read

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है चेतावनी दी है 15 दिनों में कार्रवाई ना हुई तो गिरफ्तारियां दी जाएंगी


शुक्रवार को संगठन के गोला तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा एडवोकेट ने अपने कई साथियों के साथ तहसील पहुंच डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा जिसमें कहा गया है की गन्ना किसानों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान और मजदूर सूदखोरो से कर्जा लेने को मजबूर हैं सूदखोर 5% से लेकर 10% मासिक ब्याज पर कर्ज देकर किसानों की जमीनों का एग्रीमेंट करा कर गिरवी रखा जा रहा है जबकि न तो उनके पास लाइसेंस हैं और ना ही सरकार से अनुमति ली गई है सूदखोरो के उत्पीड़न से क्षेत्र के तमाम किसान मजदूरों ने आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने पर विवश हो गए हैं।


सूदखोर लगातार उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और पीड़ित लोग उनके धमकाने की वजह से शिकायतें भी नहीं कर पा रहे हैं धमकी दी जा रही हैं कि यदि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की तो उनकी गिरवी रखी गई जमीन वापस नहीं की जाएंगी और न तो उनके वाहन वापस किए जाएंगे।


गोला तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा ने डीएम से मांग पत्र के जरिए मांग की है कि गोला व मोहम्मदी तहसील के रजिस्ट्री कार्यालयों से 2010 से 2017 तक के रिकॉर्ड ओं की जांच कराई जाए कि एक ही क्रेता द्वारा एक वर्ष में कुल कितने कारनामे कराए गए हैं और कितने निरस्त कराए गए हैं इनके आय के स्रोत क्या है पेशेवर गवाहों के हस्ताक्षर प्रत्येक एग्रीमेंट पर लगातार हुए हैं जो इस सिस्टम की बराबर की कड़ी है इनके विरुद्ध आय के स्रोतों की जांच करा कर बिना साहूकारी लाइसेंस के ब्याज पर करोड़ों रुपए का कारोबार सरकार को बिना टैक्स दिए बड़ी मात्रा में चुना लगाया जाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।



मितौली व गोला ब्लाक की तमाम ग्राम सभा में तमाम ग्राम सभाओं में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है सरकार द्वारा जनहित की लाभकारी योजनाएं जमीन तक नहीं पहुंचते हैं और विकास कार्यों के नाम पर दर्जनों ग्राम पंचायतों में पैसा निकाल कर गबन कर लिया गया है और पुराने कार्यों का ब्योरा देकर धन का लिया गया है और ब्लाक के कर्मचारियों सहित प्रधानों से मिलकर बंदरबांट किया गया है अगर आम जनता या मीडिया से कोई व्यक्ति इनकी छानबीन कर साक्ष्य जुटाने का काम करता है और भ्रष्टाचार को नंगा करने का प्रयास करें तो उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमे लिखवा कर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है ।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page