top of page
© Copyright

कलेक्टर गंज के विनोद कुशवाहा नए तरीके से सब्जी की फसल उगाने पर किसानों के लिए मिसाल बने हुए हैं।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


श्री राम कंपनी की तरफ से प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया।




तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव कलेक्टर गंज निवासी विनोद कुशवाहा पुत्र महेश पाल सिंह क्षेत्र के किसानों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं। इसके लिए उनको श्री राम कंपनी की तरफ से प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया है ।


इस संबंध में विनोद कुशवाहा ने आज शनिवार को मीडिया बन्धुओं को बताया कि उनके पास 4 बीघा जमीन है ।जिसमें में सब्जी की फसल उगाते है, इस बार वह चर्चा में जब आए जब उन्होंने अपनी एक बीघा जमीन में सहफसली की फसल उगाई। जिसमें नाली में तुराई और उसके अंदर प्याज और भिंडी की फसल ,क्यारी में प्याज व मेड़ो पर भिंडी की सब्जी बोई हैं ।


किसान विनोद कुशवाहा ने बताया कि तोरई की फसल के लिए उन्होंने 1 फुट गहरा गड्ढा खोदा और उस में गोबर की खाद भरी उस गड्ढे में ही उन्होंने मिट्टी मिलाकर तोरई के 400 ग्राम के 2 पैकेट की पौध लगाई । तोरई का उत्पादन बढ़िया होने लगा ।करीब 50 दिन बाद ही उनको प्रतिदिन 15 से 20 किलो तोरई निकलती है जो मार्केट में ₹500 से ₹600 तक बिक्री कर देते हैं। इस प्रकार वो 10,000 से अधिक का मुनाफा एक माह में कमा चुके हैं ।

उनका कहना है कि यह फसल अभी बरसात तक चलेगी । जैसे ही बरसात का मौसम आएगा इसको डडे गाड़ कर उस पर पौधों को चढ़ाने का काम करेंगे। इसमें जो नीचे प्याज तैयार हो रहा है वह 1 महीने में तैयार हो जाएगा जिससे भी करीब 5 कुंटल प्याज का उत्पादन उनको मिल सकेगा। साथ में भिंडी का भी फायदा उठा रहे हैं ।


उनका कहना है कि वह जमीन में जैविक व डीएपी खाद का ही प्रयोग करते हैं। विशेष देखभाल के रूम में हर सप्ताह उनको पानी लगाना पड़ता है ।उनका मानना है मन लगाकर और जैविक एवं तकनीकी सब्जी की फसल बुवाई जाए और समय का विशेष ध्यान रखा जाए तो किसान कम जमीन पर भी अधिक मुनाफा कमा सकता है । इसके लिए श्री राम बीज एंग्री उत्पादन की तरफ से उनको सम्मानित भी किया जा चुका है और गांव के तमाम लोगों ने उनके तुरई की खेती का प्रदर्शन को देखा और उनकी सराहना की है।

108 views0 comments

Comments


bottom of page