एमएलसी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में आयोजित हुई बैठक
--एमएलसी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को जिताने की दर्जा राज्यमंत्री श्री मिथिलेश कुमार ने की अपील--
खुटार/शाहजहांपुर।शाहजहांपुर के विधानसभा पुवायां के ब्लॉक खुटार में ग्राम टंडोला में एमएलसी चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपाध्यक्ष एससी एसटी आयोग, दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व सांसद श्री मिथिलेश कुमार जी उपस्थित रहे। बैठक में करीबन 40 से 50 प्रधानगण व बीडीसी सदस्यगण उपस्थित रहे। दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यगण को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार आई है।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा है। जिसके चलते प्रदेश के लोगों ने दोबारा से भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होना है। उन्होंने प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप सब लोगों को मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सुधीर गुप्ता जी को भारी वोटों से विजय बनाना है।
留言