पोरबंदर गुजरात। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष बालकदास कुशवाहा ने पोरबंदर गुजरात मे गरीब परिवारों के लोगों को रामनवमीं के अवसर पर जलेबी एवं बेसन के शेऊ का वितरण किया। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकदास कुशवाहा ने संस्था के सदस्यों को साथ लेकर पोरबंदर की झोपड़पट्टी विस्तार में आज रामनवमी के शुभअवसर पर गरीब परिवारों के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को नास्ता बितरण किया, लगभग 250 लोगों को जलेबी एवं बेसन के शेऊ का वितरण किया,
जानकारी के लिए आपको बताते चलें आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन एनजीओ सन 2018 से सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करता आ रहा है, देश में आई कोरोना आपदा में भी एनजीओ के सदस्यों ने राहत पैकेटों का वितरण गुजरात, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में किया था।
Comments