नीरज मौर्य
- Dec 7, 2018
- 1 min read

बुद्ध नगरी संकिसा में आयोजित तीन दिवसीय परम पावन दलाई लामा जी के धम्म प्रवचन समारोह के समापन दिवस पर संकिसा पहुँचकर परम पावन दलाई लामा जी के प्रवचनों को सुना,
परम पावन जी नोबेल शांति पुरुस्कार विजेता भी है उन्होंने आज विश्व के सभी देशों से अपील की कि बे देश जिनमे आतंक,घरेलू झगड़े, पनप रहे वह भारत को अपना गुरू बना ले क्योंकि भारत की अहिन्सावादी नीति रही है (बुद्ध से लेकर महात्मा गांधी तक)यदि हम सभी प्रयास करे की अहिंसा के मार्ग पर चल कर सम्पूर्ण विश्व में शान्ति,मानवतावादी समाज बनाया जा सकता है तो यह कार्य भारतवासियों से बेहतर आौर कोई नहीं कर सकता मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे सभी अहिंसा के रास्ते पर आ जायेंगे, उन्होंने अपने वक्तव्य में ये भी कहा कि भारत बुदध व महात्मा गांधी की धरती है एवं भारत सदैव से अहिंसावादी देश रहा है इसी कारण भारत को विश्वगुरु कहा जाता था,
यदि पुनः सभी तथागत भगवान बुद्ध के विचारों को स्वयं में आत्मसात करे तो पुनः विश्वगुरु बन जायेगा,
निश्चित ही उनके द्वारा दिया गया एक-एक उपदेश यदि व्यक्ति स्वयं में उतार लें तो निश्चित ही पूरा जीवन सुख शांति में बीतेगा....
नमो_बुद्धाय





Comments