![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_488e97df11f743e38e894bc149832580~mv2_d_1500_1462_s_2.jpg/v1/fill/w_360,h_351,al_c,q_80,enc_auto/035c28_488e97df11f743e38e894bc149832580~mv2_d_1500_1462_s_2.jpg)
मौर्य समाज क्षेत्र क्रमांक 9 में, युवा टीम के साथ समाज सेवा के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, हमारे युवा समाज सेवक साथी, श्री अशोक हीरालाल जी मौर्य निवास स्थान परिवहन नगर वाले को विशेष समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा टीम के संरक्षक व आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजु जी मौर्य एवं युवा टीम के अध्यक्ष व आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश सचिव श्री प्रवीण जी मौर्य द्वारा, विशेष समाज सेवा सम्मान के लिए अशोक जी मौर्य को मुमेंटो (सीलड) देकर सम्मानित करते हुए।*
Comments