top of page
© Copyright

ड्रग इंस्पेक्टर देशबन्धु विमल ने जलालाबाद में खुलवा रखे हैं अपने निजी मेडिकल स्टोर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

ड्रग इंस्पेक्टर देशबन्धु विमल ने खुलवा रखे हैं अपने निजी मेडिकल सरैंया मोड़ स्थित मेडिकल पर खुलेआम बेंची जा रही हैं अबैध दवाएं वहीं नगरिया स्थित मेडिकल बिल्कुल फर्जी


अजीत मिश्रा पत्रकार


जलालाबाद// शाहजहांपुर के ड्रग इंस्पेक्टर देशबन्धु विमल ने रुपये की हवस में इतना गिर गये की गरीब और अमीर आदमी में फर्क ही नही समझा जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया के सामने स्थित रोहित मेडिकल स्टोर जो कि पूर्णतया फर्जी है उसको ड्रग इंस्पेक्टर देशबन्धु विमल और नगरिया अस्पताल के डॉक्टर मनोज अपनी नेताओं की पकड़ के चलते खुलेआम चलवा रहे हैं यह कोई एक मेडिकल नही है दूसरा मेडिकल सरैंया मोड़ पर स्थित है वो भी देशबन्धु की मेहरबानी पर ही चल रहा है उस मेडिकल के मालिक का यहां तक कहना है कि यदि देशबन्धु विमल चाहे भी तो भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते क्यूंकि मेरी राजनीतिक पकड़ इतनी है क्यूंकि जितने भी चुनाव होते हैं उन सभी मे मेरा चंदा स्वरूप पैसा जाता है जब मंत्री विधायक हम बनवाएंगे तो देशबन्धु विमल हमारा क्या कर लेंगे उनको सिर्फ पैसों से मतलब है वो पैसे लेकर अपना काम करते हैं उन्ही के दम पर हम अपना मेडिकल चला रहे हैं।सरैंया मोड़ स्थित मेडिकल स्वामी तो बिल्कुल गुंडागिरी पर उतारू होते हुए यहां तक बोल गया कि मेरी बात सीएमओ तक नही टाल सकता तो देशबन्धु विमल की क्या औकात है वहीं जिले के बड़े नेता का हबाला देते हुए कहा कि इनको चुनाव मेने लड़वाया है में जो चाहूंगा नेता जी वही करेंगे इस समय मेरी पकड़ दिल्ली तक है। मेरे काम मे जब प्रधानमंत्री हाथ नही डाल सकते तो सीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर मेरा क्या उखाड़ लेंगे।सरैंया मोड़ स्थित मेडिकल स्वामी तो यहां तक बोल गया कि में चाहूंगा तो डीएम साहब मेरे यहाँ पानी भरेंगे।जब मैने यहां तक सुना तो मेरे भी हाथ पांव फूल गये की बताओ इस आदमी की यहां तक पकड़ है फिर मेने भी सोचा कि एक आईएस अधिकारी भी इसके मकड़जाल में फंस गया लेकिन कैसे यह बात समझ मे नही आ रही थी इसीलिए सोचा कि खबर को प्रकाशित किया जाए यदि मेडिकल स्वामी की बातों में सच्चाई होगी तो कुछ नही होगा यदि सब फर्जी है तो जांच कराकर कार्यवाही होगी। इसी हकीकत को जानने के लिए मेने अन्य मेडिकल स्टोरों का भी हाल जानना चाहा तो पता चला कि जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया के सामने रोहित मेडिकल स्टोर जो कि पूर्णतया फर्जी है वह देशबन्धु विमल और अस्पताल के डॉक्टर मनोज की शह पर बिल्कुल अबैध तरीके से चल रहा है उसके बाद जलालाबाद के अन्य मेडिकलों की हकीकत जाननी चाही तो पता चला कि कुल मिलाकर 90 प्रतिशत मेडिकल स्टोर देशबन्धु विमल की शह पर बिल्कुल फर्जी चल रहे हैं जिनपर अबैध और नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले के साथ होता है यह सब देशबन्धु विमल की शह पर खुलेआम होता है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी की हिम्मत नही हुई कि इन मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही कर देता है धन्य है सरकारी सिस्टम की गरीब आदमी को भी बख्शने को तैयार नही है सरकार चाहे जितना जोर लगा ले कि गरीब आदमी को सारी मूलभूत सुबिधायें मिले जो कि सरकार के द्वारा बिल्कुल फ्री हैं लेकिन गरीब आदमी आज भी ईमानदार सरकार के होते हुए भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है क्यूंकि जब तक नीचे करप्ट सिस्टम रहेगा तब तक गरीबों का कोई भी भला नही कर सकता है सरकार चाहे जिसकी आ जाए।

7 views0 comments

Commentaires


bottom of page