आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_b219922a241a44038689f1cc2b7dd99e~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_360,al_c,q_80,enc_auto/035c28_b219922a241a44038689f1cc2b7dd99e~mv2.jpg)
मित्रों आज सुबह हुई घटना शाहजहांपुर ठंड लगने से एक गरीब महिला कमला देवी पत्नी गंगाराम कोठी वाला बाग गुनारा जलालाबाद की मृत्यु हो गयी है आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने उपजिला अधिकारी जलालाबाद एव जिला अधिकारी शाहजहांपुर को फोन कर अवगत कराया और तहसील प्रसासन मौके पर पहुँचा। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा जी की ओर से की गयी पहल से असहाय परिवार को सहायता प्राप्त हुई और साथ साथ संस्था की ओर से असहाय परिवार को सहायता प्रदान करने का वीडा भी उठाया संस्था ने गरीब असहाय परिवार को 5000 रुपये का चेक प्रदान करने का निर्णय लिया ताकि गरीब परिवार असहाय परिवार को कुछ राहत मिल सके। संस्था गरीब एव असहाय परिवारों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहती है। नोट -- आप लोग भी संस्था के सेवा कार्य में अपना सहयोग बनाये रखें आपके द्वारा किए गए कुछ रुपये के सहयोग से संस्था किसी गरीब परिवार का सहयोग कर सकती है। धन्यवाद AXIS BANK A/C 918010100517180 IFSC UTIB0001084 संपर्क सूत्र 9935161356 PRESIDENT बालकदास कुशवाहा आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन
Comentários