कड़कड़ाती सर्दी में गरीब महिला की सर्दी से ठिठुर कर मौत न घर न खाने को अनाज पति मानसिक विक्षिप्त बच्चे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर
आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन (एनजीओ) की तरफ से इस गरीब परिवार को पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_066d2beb76c742fb84d156fc8ec81dbd~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_480,al_c,q_80,enc_auto/035c28_066d2beb76c742fb84d156fc8ec81dbd~mv2.jpg)
शाहजहाँपुर आजादी के 70 साल बाद भी प्रदेश के कई ऐसे गांव हैं जहां पर मूलभूत सुबिधायें जो गरीब परिवारों को मिलनी चाहिए वो नही मिल रही हैं। आपको बताते चले कि जलालाबाद से सटे गांव गुनारा के कोठीबाला बाग में एक गरीब महिला की ठण्ड से ठिठुर के मौत हो गई है। गरीब महिला कमला देवी बहुत ही गरीब महिला थी जिसके पास न तो रहने की कोई जगह थी न ही खाने के लिए अनाज ऐसे में पांच नाबालिग बच्चों का बोझ ढोना भी बहुत मुश्किल हो रहा था सरकार की तरफ से दी जाने बाली सारी सुविधाओं से कमला वंचित थी।पति जो कि मानसिकत विक्षिप्त है वो कुछ करता नही है। प्रदेश भर में शीतलहर का कहर जारी है उसके बाद भी आम नागरिकों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है सरकार की तरफ से गरीबों के लिए न जाने कितनी सुबिधायें आती हैं लेकिन धरातल पर अधिकारी और प्रधान मिलकर आपस मे बंदरबांट कर लेते हैं जो वास्तविक गरीब होते हैं वो उस सुबिधा से बंचित हो जाते हैं क्यूंकि किसी भी सरकारी सुबिधा को लेने के लिए चढ़ावा देना पड़ता है और जो बेहद गरीब होते हैं वो चढ़ावा नही चढ़ा पाते इसीलिए उस सुबिधा से उनको वंचित कर दिया जाता है। आज जब ठण्ड से ठिठुर कर इस गरीब महिला की मौत हुई तब प्रशासन की पोल खुल गई कि सरकार जो भी सुबिधायें गरीबों के लिए भेजती है यह अधिकारी उनको नही देते हैं यदि आज कमला को भी प्रधानमंत्री आवास मिला होता और राशन कार्ड से राशन मिल रहा होता तो शायद यह हादसा कमला के साथ नही होता इस हादसे ने प्रशासन की सारी कलई खोल कर रख दी है। जिस महिला का पति मानसिक विक्षिप्त हो और उसके पांच नाबालिग बच्चे हो उसका भरण पोषण कैसे होगा जबकि सारी सरकारी सुविधाओं से परिवार जिंदगी भर वंचित रहा है घटना की जानकारी होने पर आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन (एनजीओ) की तरफ से इस गरीब परिवार को पांच हजार रुपये का चेक दिये जाने की घोषणा एनजीओ के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने की है। जल्द ही आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन (एनजीओ) की तरफ से इस गरीब परिवार को पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा इस गरीब परिवार में मृतक महिला के अलाबा किसी और का बैंक अकाउंट भी नही है।
Comentários