top of page
© Copyright

जलालाबाद मेडिकल स्टोरों पर खुलेआम बिक रहीं हैं प्रतिबंधित दवाएं

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जलालाबाद मेडिकल स्टोरों पर खुलेआम बिक रहीं हैं प्रतिबंधित दवाएं डिप्टी सीएमओ के सरंक्षण में चल रहे हैं मेडिकल स्टोर पर क्लीनिक

जलालाबाद//जलालाबाद में डिग्री होल्डर से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है अभी हाल ही में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक मरीज को जान से मारते मारते छोड़ा था उसके बाद एक स्थानीय नेता के सरंक्षण के बाद मामला ले दे के निपट गया। आपको बताते चले कि जलालाबाद में अधिकतर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं के साथ मे पूरा इलाज किया जाता है जहां पर कभी कभी कोई न कोई मरीज के साथ घटना घटित हो जाती है उसके बाद प्रशासन सक्रिय होता है। जलालाबाद में तहसील रोड से लेकर बरेली रोड सरैंया मोड़ फर्रूखाबाद रोड बारह पत्थर रोड खण्डहर रोड आदि जगहों पर सैकड़ों मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं जिनमे से दो चार को छोड़ दिया जाए तो सारे मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं और क्लीनिक चलाई जा रही हैं जिनमें से कई मेडिकल स्टोर स्वामी का कहना है कि पैसे के आगे सब नतमस्तक हो जाते हैं चढ़ावा सही होना चाहिए। जिसमे डिप्टी सीएमओ के नाम से ज्यादा क्लीनिक चल रहे हैं जलालाबाद तहसील में यदि झोलाछाप डॉक्टरों की तरफ एक नजर डाली जाए तो जलालाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।जिनमे से कई लोग ऐसे हैं जिनमे किसी का पैर खराब है किसी का लड़का खत्म हो गया तो किसी की मां की मौत इन झोलाछापों की बजह से हो गई। लेकिन अभी तक डिप्टी सीएमओ द्वारा किसी किसी भी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही नही की गई।

11 views0 comments

Comments


bottom of page