इंदौर मध्यप्रदेश में आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन हुआ।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_97b45e94bacb45c981c1ed55ed4ac07c~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_202,al_c,q_80,enc_auto/035c28_97b45e94bacb45c981c1ed55ed4ac07c~mv2.jpg)
इन्दौर श्री मुराई मौर्य समाज क्षेत्र क्रमांक 9 व पार्षद वार्ड क्रमांक 85 व विधायक वार्ड क्रमांक 4 में, NGO आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्री मुराई मौर्य समाज क्षेत्र क्रमांक 9 युवा टीम द्वारा, क्षेत्र में मौर्य बंधुओं व आम जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आई माता मंदिर परिसर प्रजापत नगर इन्दौर में दिनांक 08/12/2019 रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया ! जिसमे ऑखो के 170 मरीजो का परीक्षण रोशनी आई क्लीनिक द्वारा किया गया,
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_1b29771f294144db84da1569c22fc3fc~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_166,al_c,q_80,enc_auto/035c28_1b29771f294144db84da1569c22fc3fc~mv2.jpg)
और किरण डेन्टल हास्पिटल द्वारा दॉतो के 110 मरीजो का परीक्षण किया गया। साथ ही साथ दवाईयॉ वितरण कर स्वास्थ्य उपचार भी किया गया स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अमर सोनी ,डॉ मनीष पटेल (दंत चिकित्सक) डॉ. ललित सिकरवार डॉ. दीपमाला गजकेश्वर एवं समाजसेवी मनीष लड्ढा, राजेश लड्ढा ने सेवाएं प्रदान की तत्पश्चात सभी डॉ. और समाजसेवी को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीतेजकरण(राजूमौर्य)के द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जय हिंद, जय मौर्य वंश
Kommentare