aks विधायक की पहल से मोहित की आंखों को मिलेगा नया जीवनगरीबों के लिये मशीहा बने रोमी साहनी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 25, 2019
- 1 min read

विधायक की पहल से मोहित की आंखों को मिलेगा नया जीवन गरीबों के लिये मशीहा बने रोमी साहनी राहुल गुप्ता/एस.पी.तिवारी पलियाकला-खीरी।पलिया विधायक रोमी साहनी हमेशा गरीबों की सहायता करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं विधायक की मदद से एक युवक की आंखों को नया जीवन मिलेगा।बेटा माँ की आँखों का तारा होता है और जब उसी के बेटे की आँखे न रहे तो उस माँ से पूछो की उस पर क्या बीतती है ये बता पाना बेहद ही मुश्किल होता है।पलिया विधायक रोमी साहनी ने दरिया दिली दिखाते हुए।

सम्पूर्णानगर की रहने वाली गरीब बबिता चौधरी के बेटे मोहित की आँखों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की मदत की।आपको बताते चले की सम्पूर्णानगर में एक गरीब परिवार अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था कि तभी मोहित की आँखों की रोशनी कम हो गई जिस कारण माँ ने दुखी होकर विधायक से अपने बेटे के इलाज के लिए गुहार लगाई विधायक रोमी साहनी ने उनकी परेशानी को देख लखनऊ के एक निजी अस्पताल प्रकाश नेत्र केंद्र में मोहित को एडमिट करवाया और मोहित की आँखों का इलाज हो रहा है।रोमी साहनी ने अस्पताल पहुँच कर गरीब परिवार को 50 हजार की आर्थिक मदत देते हुए हाल खबर की जानकारी ली और परिवार को भरोसा देते हुए आगे भी मदत करने आश्वासन दिया। यूँ तो विधायक रोमी साहनी को लोग अपना मसीहा मानते है वंही आमजन के लिए एक विधायक का ऐसा समर्पण शायद कही देखने या सुनने को मिलता है।विधायक रोमी साहनी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है। सभी की मदद के लिए इनके दरवाजे हमेशा खुले रहते है।




Comments