aks अदालत में बयान के 13 दिन बाद भी नही दर्ज की रेप की धारा एसओ ने बताया विवेचना होने के बाद बढ़गी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 1 min read
अदालत में बयान के 13 दिन बाद भी नही दर्ज की रेप की धारा
एसओ ने बताया कि विवेचना होने के बाद बढ़ेगी धारा

एस.पी.तिवारी
लखीमपुर खीरी। थाना खीरी के गैंग रेप के मामले में 13 दिन से पुलिस विवेचना कर रही है । 14 जुलाई को महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई। 16 को वापस लौटने पर महिला ने चार लोगों पर गैंग रेप का आरोप लगाया। महिला एसपी से मिली । एसपी के निर्देश पर अदालत में महिला के बयान हुए। आज महिला फिर एसपी से मिली। एसपी ने महिला दरोगा मधु ठाकुर से महिला के बयान लेने को कहा। उधर विवेचक चौकी प्रभारी ओयल ने भी आज महिला के बयान लिए। महिला बदहवास है। एसओ खीरी ने बताया कि अदालत में बयान के बाद भी रेप की धारा नही बढाई गयी है। विवेचना के बाद बढ़ेगी। 13 दिन से विवेचना की बात की जा रही है। सीओ सिटी का कहना है कि काल डिटेल के ब्यौरे को देखने से मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। सर्वीलान्स से मिली रेपपीडिता की लोकेशन से भी रेप का आरोप फर्जी लगता है। महिला का बयान और पुलिस की अपडेट पूरी तरह एक दूसरे से भिन्न है।




Comments