उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय कुमार गुप्ता ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से की मांग
रिपोर्ट: देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहाँपुर। कोरोना बीमारी से बचाव के लिए लगाई जा टिका की सुविधा पत्रकारों के लिए उपलब्ध करवाए जाने की मांग यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा उठाई गई है। उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मिलकर मांग पत्र भी सौंपा।
शनिवार को उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मिलकर मांग पत्र सौंपा। जिसमे उन्होंने बताया कि कोविड-19 बीमारी के समय पत्रकारों को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया था। सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है जबकि अब तक पत्रकारों को यह सुविधा नही दी गई है। पत्रकारों को भी कोरोना की फ्री वैक्सीन लगवाई जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही शाहजहाँपुर के पत्रकारों को भी कोरोना का टीका करवाया जाएगा।
Comentários