top of page
© Copyright

अनुराग मिश्रा 'राजू' जिला संगठन मंत्री व पंकज गुप्ता उपजा शाहजहांपुर के जिला सचिव बनाये गए।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation







शाहजहांपुर l उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त कृष्ण व प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द्र जैन के दिशा निर्देश पर शाहजहांपुर में उपजा के ज़िला सयोंजक अभिनय गुप्ता ने यूथ इण्डिया अखबार के ब्यूरोचीफ अनुराग मिश्रा'राजू'को उपजा का जिला संगठन मंत्री व दैनिक आज अखबार के संवाददाता पंकज गुप्ता को जिला सचिब मनोनीत किया । इस अवसर पर दोनो पदाधिकारियों ने ने कहा हमे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे l वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, मुनीष आर्य,प्रेम प्रकाश गुप्ता,विकास चन्द्र गुप्ता,अशोक द्विवेदी,सुरेंद्र सिंघल,मुजीब खान,प्रदीप मिश्रा,कँवरदीप सिंह,नीरज बाजपेयी,अनुराग मिश्रा,वीनू सिंह,अजय प्रताप सिंह,राजेश गुप्ता, रोहित यादव,नन्द लाल, अंकित जौहर,अभिषेक चौहान, सिंह,दीपक साहू,अनिल मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी,शादाब खां,हरीश गुप्ता,देवेंद्र प्रताप सिंह,विमल गुप्ता,राघवेंद्र मिश्रा,संजीव गिहार,प्रकाश गंगवार,अनुज त्रिपाठी,दिनेश मिश्रा,अजीत मिश्रा,मोहित मिश्रा,राघव गुप्ता,आदि ने राजू व पंकज के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।


14 views0 comments

Comments


bottom of page