पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया थानो का निरीक्षण बहराइच
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 31, 2019
- 1 min read
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया थानो का निरीक्षण

*Report- Kailash Nath Rana* बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवेर महोदय द्वारा आज थाना सर्किल कैसरगंज के थानों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई, भोजनालय, आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया । थाना कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव, कार्यालयों की सफाई आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थानों पर उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरण तथा आर्म एवं एमूलेशन का भी निरीक्षण किया गया तथा उनके साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया




Comments