होमगार्डों को न्यूनतम वेतनमान के बराबर मिलेगा वेतनमान सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 30, 2019
- 1 min read

दिल्ली- यूपी के होमगार्डों के लिए बड़ी खबर, 70 हजार होमगार्ड्स के गुजारा भत्ता का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश, SC के फैसले के अनुसार भत्ता दें, होमगार्ड की ड्यूटी के सही नंबर बताएं, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- होमगार्ड्स का मतभेद कब समाप्त करेंगे, होमगार्ड्स को स्थायी क्यों नहीं करते, मिनिमम वेज के हिसाब से भत्ता क्यों नहीं देते- कोर्ट, राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा - रोज ड्यूटी तो 15 हजार महीना मिलता है।अब यूपी पुलिस के जवानों के बराबर वेतन मिलेगा, न्यूनतम वेतनमान के बराबर मिलेगा वेतनमान, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई मुहर, राज्य के लगभग 70000 होमगार्डों को होगा फायदा, अब लगभग 800 रुपए प्रतिदिन मिलेगा भुगतान, 2016 से एरियर के भुगतान का आदेश दिया, अब तक 500 रुपए प्रतिदिन का भुगतान होता था।




Comments