top of page
© Copyright

अज्ञात अवस्था में शव बरामदऔरंगाबाद-खीरी।

अज्ञात अवस्था में शव बरामद

ree

आकाश शुक्ला औरंगाबाद-खीरी।मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद स्थित ईदगाह के बाद एक अज्ञात अवस्था में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के कस्बा औरंगाबाद स्थित ईदगाह के पास ढखौरा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित आम के पेड़ के पास से गुजर रहे एक चौकीदार कुछ बदबू आई, जिस पर उसने इधर उधर देखा तो एक बुजुर्ग का शव पड़ा दिखाई दिया। फौरन सूचना थाना मैगलगंज को दी गई।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी व कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। बरामद शव के पास से धोती,कपड़ा, विषाक्त पदार्थ की खाली डिब्बी,पानी बोतल इत्यादि बरामद हुआ। शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। कोतवाली पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त न होने के चलते शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस बाबत कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी का शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page