चीते की दो खालों के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तारलखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 30, 2019
- 1 min read
चीते की दो खालों के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी।दुधवा नेशनल पार्क से महज बीस किलोमीटर दूर नेपाल के अतरिया में दो चीतें की खाल बरामद की गई। नेपाल प्रहरी ने खालों के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये युवकों में राम बहादुर विष्ट और राजेंद्र थापा शामिल हैं। यह दोनों कैलाली के चुरे गांव के निवासी हैं। इस मामले में अभी नेपाल वन विभाग द्वारा जांच पड़ताल बाकी है।भारत के दुधवा नेशनल पार्क महज 20 किलोमीटर दूर इस तरह की गिरफ्तारी दोनों देशों में हो रहे वन्यजीवों के शिकार की पोल खोल देती है।आपको बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क इन दिनों एक बुरे दौर से गुजर रहा है पिछले तीन-चार दिनों में करंट लगने से जहां एक हाथी की मौत की खबर आई वहीं शारदा नगर में तेंदुए का शव पानी में उतराता मिला! इससे पहले भी सीमा पार एक गांव में वयस्क गैंडे का सींग बरामद हो चुका है।




Comments