ग्राम प्रधान की अगुवाई में कपरहा गाँव मे रोपे गये पौधेगोला गोकर्णनाथ-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 30, 2019
- 1 min read
ग्राम प्रधान की अगुवाई में कपरहा गाँव मे रोपे गये पौधे

पंकज शुक्ला गोला गोकर्णनाथ-खीरी।तहसील क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कपरहा मे ग्राम प्रधान नीरज शुक्ला की अगुवाई मे सरकारी संस्थानों मे विभिन्न प्रजातियों के लगभग सैकड़ो पौधे रोपे गये।सरकार की मंशा अनुरूप भारत देश को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पुरे जुलाई माह मे लगभग सभी जिलों मे लाखों की संख्या मे आम,नीम,गुलर,पीपल,बरगद, अमरूद,गूलर,लीची,साल,सागौन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधें लगाने का लक्ष्य रक्खा।जिसके चलते ग्रमीण अस्तर पर सरकारी भूमि जैसे मरघट,स्कूल,सचिवलय,खलिहान, सडकों के किनारे-किनारे आदि लगाने के आदेश सरकार के द्वारा ज़ारी किया गया था।जिसमें सभी सरकारी संस्थानों के अलावा कुछ प्राइवेट संस्थानों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और धरा को हरा भरा बनाने का लक्ष्य रखा।जिसके चलते आज ग्राम कपरहा मे ग्राम प्रधान नीरज शुक्ल ने मरघट की जगह पर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्पणा शुक्ला सहायक अध्यापक सहित विद्यालय परिसर मे एक दर्जन से अधिक वॄक्ष लगाये।इस अवसर राजीव शुक्ला डायरेक्टर केन सोसाइटी राजू वर्मा, विनीत मिश्र,उमाकान्त मिश्र,छेदी लाल,राम निवास,शूरा गौतम,रामजीत भार्गव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।




Comments