शाहजहाँपुर जलालाबाद के एसडीएम वीरेंद्र मौर्य ने ग्राम हार गुरैया में वृक्षा रोपण किया।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 1 min read

शाहजहाँपुर जलालाबाद के एसडीएम वीरेंद्र मौर्य ने ग्राम हार गुरैया में वृक्षा रोपण किया और ग्रामवासियों को वृक्षा रोपण के लिए जागरूप किया उपजिलाधिकारी के साथ तहसील के कर्मचारी अधिकारी भी साथ रहे। तहसीलदार जलालाबाद का विशेष सहयोग रहा क्षेत्रीय कानूनगो एव लेखपाल भी वृक्षा रोपण करते दिखे। हार गुरैया निवासी समाजसेवी प्रधान पुत्र अनिल वर्मा भी वृक्षा रोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।





Comments