शिव भक्तों ने कांवडियो को पिलाया शर्बतगोला गोकर्णनाथ-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 1 min read
शिव भक्तों ने कांवडियो को पिलाया शर्बत

गोला गोकर्णनाथ-खीरी।शिव शिष्य सेवा समिति छोटी काशी के तत्वाधान में सावन के द्वितीय सोमवार को भारी संख्या शिव भक्तों को निशुल्क शरबत पिलाया गया। पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के महासचिव अशोक कुमार रास्तोगी बड़े पैमाने पर शिव भक्तों को शरबत पिलाया और बताया कि यह निरंतर पूरे माह तक जारी रहेगा सभी शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान शिव शिष्य सेवा समिति के आयोजक संजीव मिश्रा,पप्पू मिश्रा, कुलदीप बाजपेयी,जयराम सिंह,जैन राय,लालाराम सहित तमाम सहयोगी गण शामिल है और प्रमुख समाजसेवी वरुण अग्रवाल का विशेष सहयोग भी रहा।




Comments