रोटी बैंक से होगी जरूरतमंदों की भोजन सेवागुरु नानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज में शुरू हुआ।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 1 min read
रोटी बैंक से होगी जरूरतमंदों की भोजन सेवा गुरु नानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज में शुरू हुआ रोटी बैंक

लखीमपुर-खीरी।सोमवार को गायत्री परिवार लखीमपुर खीरी द्वारा शहर में विगत 5 माह से अनवरत चलाई जा रही माता भगवती देवी भोजन प्रसाद सेवा में सावन के दूसरे सोमवार को एक और नया अध्याय जुड़ गया। युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में नगर के गुरु नानक सभा कन्या इंटर कॉलेज में 'रोटी बैंक' का शुभारंभ किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चे और शिक्षिकाएँ अपने साथ लंच में एक रोटी अतिरिक्त लाकर रोटी बैंक में जमा करते हैं जिन्हें गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के माता भगवती देवी भोजन प्रसाद सेवा के कार्यकर्ता स्कूल से इकट्ठे कर जरूरतमंदों के बीच वितरित करते हैं। विदित हो विश्व महिला दिवस 8 मार्च 2019 से आरंभ की गई माता भगवती देवी भोजन प्रसाद सेवा नगर वासियों में लोकप्रिय हो रही है। प्रारंभ में जिला अस्पताल में एक टिफिन के साथ आरंभ की गई भोजन प्रसाद सेवा में आज अस्पताल के अतिरिक्त कुष्ठ आश्रम तथा फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहे हैं लोगों के बीच भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है। युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य ने बताया रोटी बैंक के शुभारंभ पर पहले दिन ही लगभग सभी छात्राएं अपने साथ अतिरिक्त रोटी लेकर विद्यालय पहुंची। माता भगवती देवी रोटी बैंक शुभारंभ के अवसर पर गायत्री परिजन उदय सिंह,रोहित बरनवाल, अनुराग मौर्य विद्यालय परिवार के जीतेंद्र कौर,बबिता सचदेवा, हर्षिता शुक्ला,शुभ्रा मिश्रा,गुरमीत कौर, श्याम बाबू,वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।




Comments