पॉलीथिन के विरोध में ज्ञापन सौंपालखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 1 min read
पॉलीथिन के विरोध में ज्ञापन सौंपा

लखीमपुर-खीरी।सोमवार को बृजेश मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता की मुहिम "जागे त्यागे पालीथीन के अंतर्गत जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह को नगर मे खुलेआम पालीथीन डिस्पोजल प्लास्टिक गिलास,थरमाकोल,प्लेट कटोरी आदि की बिक्री भण्डारण , प्रयोग,खुलेआम बाजार मे हो रहा है इस पर तत्काल नगर मे रोक लगे एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।पालीथीन गौवंश पर्यावरण भूमि जल के बहुत नुकसान दायक है ज्ञापन देने वालो मे बृजेश मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता,कवि संजीव मिश्र व्योम,सतेंद्र द्विवेदी गंवार, राधारमण मिश्र,अटल बिहारी वाजपेयी,जितेंद्र गुप्ता,कमल मिश्रा विजय त्रिवेदी,कमलेश आदि लोग शामिल हुए।




Comments