एसएसबी ने बसाई बॉर्डर पर 80 हजार की पीली मटर को पकड़ापलिया-कलां खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 2 min read
एसएसबी ने बसाई बॉर्डर पर 80 हजार की पीली मटर को पकड़ा

एस.पी.तिवारी/संजय शर्मा पलिया-कलां खीरी।भारत नेपाल के बसही बॉर्डर पर रविवार को एसएसबी 49 वीं वाहिनी के जवानों को लगभग रात के नौ बजे सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास नेपाल से भारत को मोटरसाइकिल पर सफेद बोरी में पिली मटर लादकर ले आते हुए 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नाका के दौरान व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश किया लेकिन रात्रि के समय आस-पास गन्ने के खेत एवं अँधेरा होने के कारण अभियुक्त बाईक और पिली मटर को सीमा पिलर संख्या 203 के पास ही छोड़कर भाग निकलने में कामयाब हुआ। जिनकी कीमत 80000 की करीब बताई जा रही हैै। इंडो नेपाल सीमा की 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बसही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सैनी ने बताया है कि विश्वशनीय सूत्रों के द्वारा पता चलने के बाद बीती रात को हमारी सीमा चौकी बसई से एक नाका पार्टी को सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास लेआउट किया गया था, कि तभी एक व्यक्ति नेपाल की ओर से बाइक पर सवार अपने साथ बाइक पर पीछे की ओर सफ़ेद बोरी को लादकर पिलर संख्या 203 की ओर आ रहा था कि नाका पार्टी के द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गयी लेकिन वह वही बाइक और सामान छोड़कर भागने मे सफल रहा वही से बरामद एक काले रंग की कावासाकी बॉक्सर बाइक जिनका नंबर-UP 27D-3690 और साथ ही साथ सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर 25 KG के 16 कट्टा पिली मटर बरामद हुए।नाका के दौरान निरीक्षक अशोक कुमार सैनी,एवं पार्टी रमनदीप,राजबहादुर, मोनिंदर सिंह मौजूद थे ।कागजी करवाई पूर्ण करके सीजर बनाकर मोटरसाइकिल एवं पिली मटर को कस्टम पलिया को सुपुर्द कर दिया गया।




Comments