आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतको के घर पहुँचे विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 29, 2019
- 1 min read

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत व गरीब बेटियों की जमा की फीस
एस.पी.तिवारी/राहुल गुप्ता
पलिया कलां-खीरी।पलिया विधायक रोमी साहनी जहाँ भी रहे गरीबो की मदद में के लिए हर वक्त मौजूद रहेते है खरेहटा ग्रामसभा के मझरा लक्ष्मीपुर में धान की रोपाई करते समय आकाशीय विजली गिरने से दो लोग महेंद्र,और ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई तथा शोभित,रामसागर,रामप्रताप,राजू झुलस गए थे विधायक रोमी साहनी ने मौके पर पहुँचकर परिवार वालो का इस दुख की घड़ी में पूरा साथ देने का वादा किया और उनके परिवार वालो को 13000 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया उसके बाद ब्लाक बांकेगंज के ग्राम की कई गरीब बालिकाओं की 17,000 रुपये की फीस जमा की।




Comments