उन्नाव । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-उन्नाव का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग पी.डी नगर स्थित
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 28, 2019
- 2 min read

उन्नाव । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-उन्नाव का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग पी.डी नगर स्थित पं. चन्द्रशेखर आजाद सामुदायिक भवन (वृद्धाश्रम) मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ। उद्घाटन सत्र मे विभाग प्रमुख अनिल साहू, पूर्व विभाग सह प्रमुख डा.उमेश बाजपेयी, विभाग संयोजक उदय प्रताप सिंह, जिला विस्तारिका श्यामली सिंह एवं जिला संयोजक अनुभव पटेल का रहना हुआ।

प्रथम सत्र विद्यार्थी परिषद परिचय के अन्तर्गत विभाग प्रमुख अनिल साहू ने परिषद के मूल मंत्र ज्ञान-शील-एकता के माध्यम से देश के युवाओं मे राष्ट्रचिंतन की भावना जागृत करना बताया तथा शिक्षा के क्षेत्र मे व्यापक परिवर्तन के लिये परिषद द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

द्वितीय दिवस के अभ्यास वर्ग मे मुख्य अतिथि के नाते सीतापुर विभाग के विभाग प्रमुख रूपेश अवस्थी, जिला प्रमुख डा.अरूण देव द्विवेदी तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश तिवारी का रहना हुआ। रूपेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यपद्धति के बारे मे जानकारी प्रदान की। रूपेश अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं के मन देश के प्रति राष्ट्र्रचिंतन उत्पन्न कराती है। विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार ने विद्यार्थी परिषद के प्रमुख अंग सदस्यता और इकाई गठन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि किसी भी संगठन का मुख्य आधार सदस्यता और इकाई गठन होता है। और वर्तमान मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने लगभग 32 लाख सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त कर चुका है।

चतुर्थ सत्र मे पूर्व विभाग सह प्रमुख उमेश बाजपेयी एवं विभाग संयोजक उदय प्रताप सिंह कार्यकर्त्ताओं के समक्ष संगठन की सैद्धांतिक भूमिका विषय पर चर्चा की। जिला विस्तारिका श्यामली सिंह एवं जिला संयोजक अनुभव पटेल ने परिषद के परिषद के आगामी कार्यक्रम "सेल्फी विद कैम्पस यूनिट", मिशन साहसी, आदि कार्यक्रमोअं की जानकारी प्रदान की। यह जिला अभ्यास वर्ग कुल 8 सत्रों की रूपरेखा मे आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग मे मुख्य रूप से कौशल सिंह, कुलदीप त्रिपाठी, रीतू वर्मा, रत्ना गुप्ता, अभिषेक शुक्ल, अभय प्रताप सिंह, दीपशिखा, आयुषी शुक्ल, रेनू गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, कुलदीप चौहान, नितिन कुशवाहा, अमित आनन्द, अमन सोनी, सतेन्द्र सिंह, आकर्षण गौतम, सौरभ मिश्रा, हर्षित बाजपेयी, विकास यादव, दीप शुक्ल, वेद प्रकाश शुक्ल, स्वास्तिक पाठक, संदीप गुप्ता, अमन शुक्ल, प्रियम तिवारी, गयाज खान सहित एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Comments