औरंगाबाद पावर हाउस पर तैनात दो दो जेई फिर भी उपभोक्ता परेशानऔरंगाबाद-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 28, 2019
- 2 min read
औरंगाबाद पावर हाउस पर तैनात दो दो जेई फिर भी उपभोक्ता परेशान

आकाश शुक्ला औरंगाबाद-खीरी।क्षेत्र के औरंगाबाद पावर हाउस पर दो दो जेई की तैनाती के बावजूद भी उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है आलम यह है कि ट्रांसफार्मर फुकने के महीनों बाद वे ट्रांसफार्मर न बदले जाने के चलते उपभोक्ताओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।बताते चलें कि औरंगाबाद पावर हाउस पर वर्तमान की स्थिति में दो दो जेई तैनात हैं दोनों के पास प्रभार होने के चलते आम उपभोक्ता या नहीं समझ पाता कि किस जी से बात कर समस्या हल कराई जाए अलमिया होता है कि यदि एक के पास फोन करो तो दूसरे का पता करके अपना पल्ला झाड़ देता है यही नहीं पावर हाउस के जेई अपने नियम कानून के चलते उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर बदलने में महीनों लग जाते हैं इस बावत मौजूदा विल जमा के नियम कायदे कहते हैं कि जब तक जिस माह में ट्रांसफार्मर फूंका हो उस माह का बिजली बिल न जमा करा दिया जाए तब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा इस बाबत औरंगाबाद जेई अशोक कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी उन्हें स्टोर वर्कशॉप के जेई शर्मा के द्वारा दी गई है ! जब बर्कशाप के जेई से इस बारे में जब जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई नियम कानून नहीं है कि उसी माह का बिजली बिल जमा हो जिसके बाद ट्रांसफार्मर बदला जाए शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के अंदर बदला जाना आवश्यक है अब सवाल ये उठता है कि यदि पावर हाउस जेई अपने नियम कानून लागू कर उपभोक्ताओं को परेशान करेंगे तो कहीं ना कहीं विद्युत उपभोक्ताओं में सरकार की ईमानदार छवि वाले अधिकारियों के प्रति कहीं ना कहीं गलतफहमी जरूर उत्पन्न होंगी।




Comments