top of page
© Copyright

औरंगाबाद पावर हाउस पर तैनात दो दो जेई फिर भी उपभोक्ता परेशानऔरंगाबाद-खीरी।

औरंगाबाद पावर हाउस पर तैनात दो दो जेई फिर भी उपभोक्ता परेशान

ree

आकाश शुक्ला औरंगाबाद-खीरी।क्षेत्र के औरंगाबाद पावर हाउस पर दो दो जेई की तैनाती के बावजूद भी उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है आलम यह है कि ट्रांसफार्मर फुकने के महीनों बाद वे ट्रांसफार्मर न बदले जाने के चलते उपभोक्ताओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।बताते चलें कि औरंगाबाद पावर हाउस पर वर्तमान की स्थिति में दो दो जेई तैनात हैं दोनों के पास प्रभार होने के चलते आम उपभोक्ता या नहीं समझ पाता कि किस जी से बात कर समस्या हल कराई जाए अलमिया होता है कि यदि एक के पास फोन करो तो दूसरे का पता करके अपना पल्ला झाड़ देता है यही नहीं पावर हाउस के जेई अपने नियम कानून के चलते उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर बदलने में महीनों लग जाते हैं इस बावत मौजूदा विल जमा के नियम कायदे कहते हैं कि जब तक जिस माह में ट्रांसफार्मर फूंका हो उस माह का बिजली बिल न जमा करा दिया जाए तब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा इस बाबत औरंगाबाद जेई अशोक कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी उन्हें स्टोर वर्कशॉप के जेई शर्मा के द्वारा दी गई है ! जब बर्कशाप के जेई से इस बारे में जब जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई नियम कानून नहीं है कि उसी माह का बिजली बिल जमा हो जिसके बाद ट्रांसफार्मर बदला जाए शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के अंदर बदला जाना आवश्यक है अब सवाल ये उठता है कि यदि पावर हाउस जेई अपने नियम कानून लागू कर उपभोक्ताओं को परेशान करेंगे तो कहीं ना कहीं विद्युत उपभोक्ताओं में सरकार की ईमानदार छवि वाले अधिकारियों के प्रति कहीं ना कहीं गलतफहमी जरूर उत्पन्न होंगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page